Friday , September 19 2025

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल 15 सितम्बर तक क्वारंटाइन पर

रायपुर, 04 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश के अपने गृह जिले छिंदवाड़ा स्थित निवास पर 15 सितंबर तक क्वारंटाइन पर हैं।

सुश्री उइके ने कहा कि गत दिनों संपर्क में आए कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आपको कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है। इस दौरान मिलने-जुलने पर रोक लगी रहेगी। किसी को आवश्यक कार्य होने पर राजभवन के ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होने आमजनों से अपील किया हैं कि इस समय राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है।इस कारण वह घरों पर ही रहें और आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले, सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें, भीड़ वाले जगहों पर नही जाएं, मास्क का उपयोग करें और हमेशा साबुन से हाथ धोएं।