रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ की जेलों में कुल 19519 बंदी है जिसमें 944 महिला बंदी है।
गृह एवं जेल मंत्री ने आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्य देवती कर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि राज्य में कुल 33 जेले है जिनमें पांच केन्द्रीय जेले रायपुर,दुर्ग, जगदलपुर,अम्बिकापुर एवं बिलासपुर में हैं,जबकि 12 जिला एवं 16 उप जेले है।महिला बंदी पांच केन्द्रीय जेलों के अलावा रायगढ़,कोरबा एवं जशपुर जिला जेलों में बन्द है।
उन्होने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस सदस्य लखेश्वर बघेल को बताया कि बस्तर संभाग में एक केन्द्रीय,दो जिला एवं तीन उप जेल है।बन्दियों की ज्यादा संख्या के मद्देनजर केन्द्रीय जेल जगदलपुर में आठ बैरक,दंतेवाड़ा में दो बैरक तथा उप जेल सुकमा में एक बैरक का निर्माण हो रहा है।उन्होने बताया कि केन्द्रीय जेल जगदलपुर में 1351 की क्षमता के विपरीत 2357,दंतेवाड़ा जिला जेल में 250 के विपरीत 661,सुकमा में 110 के विपरीत 263 बंदी है,जबकि बीजापुर उप जेल में 90 की क्षमता के विपरीत 54 बंदी ही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India