रायपुर 22 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी की समीक्षा करने के कांग्रेस के वादे पर तंज कसते हुए पूछा हैं कि राज्य में उसके पूर्ण शराबबंदी के वादे क्या हुआ।
डा.सिंह ने बिहार में कांग्रेस के द्वारा पूर्ण शराबबंदी की समीक्षा किए जाने एवं इससे राजस्व के हो रहे नुकसान की खबर को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि..बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, अब कांग्रेस वहां घोषणा पत्र में समीक्षा की बात कहकर क्या छत्तीसगढ़ की तरह शराब की खुलेआम बिक्री कराना चाहती है?
उन्होने कहा कि प्रदेशवासियों को अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तो भरोसा रहा नहीं इसलिए जनता अब राहुल गांधी जी आपसे पूछ रही है छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब होगी?
दरअसल कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के वादे के साथ गत विधानसभा चुनाव में चुनावी समर में गई थी,पर सत्ता में आने के लगभग 22 महीने बाद भी इसे पूरा नही कर सकी है।डा.सिंह एवं दूसरे भाजपा नेता इसे लेकर कांग्रेस को घेरते रहते है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India