Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / स्व.बिसाहू दास महंत के नाम पर होगा कोरबा मेडिकल कॉलेज – भूपेश

स्व.बिसाहू दास महंत के नाम पर होगा कोरबा मेडिकल कॉलेज – भूपेश

कोरबा 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजगरबहार और बरपाली को तहसील बनाने तथा कोरबा के मेडिकल कॉलेज का नामकरण पूर्व विधायक स्व.बिसाहू दास महंत के नाम पर करने की घोषणा की हैं।

श्री बघेल ने घण्टाघर मैदान स्थित ओपन ऑडिटोरियम में यह घोषणा करते हुए कोरबा शहर स्थित अशोक वाटिका उद्यान को ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने 10 करोड़ रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।उन्होने भैंसमा स्थित महाविद्यालय का नामकरण श्री प्यारेलाल कंवर के नाम पर करने की घोषणा की। कोरबा शहर में स्थिति इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा भी की।

श्री बघेल ने आमसभा में जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपए से अधिक के 883 कार्योंं का भूमिपूजन, लोकार्पण तथा सामग्री वितरण कर सौगात दी।उन्होने विकास कार्यों के लिए जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण से आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति मिल जाने से अब राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बिना किसी व्यवधान के हो सकेगी।