Thursday , September 18 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 328 रन का दिया लक्ष्य

ब्रिसबेन 18 जनवरी।ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्‍ट मैच में भारत को 328 रन का लक्ष्‍य दिया है।

भारत ने जवाब में आज चौथे दिन दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये चार रन बना लिये हैं। रोहित शर्मा चार और शुभमन गिल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 294 रन बनाकर आउट हो गई। स्‍टीवन स्मिथ ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। मोहम्‍मद सिराज ने पांच और शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। चार मैचों की यह श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर है।