कोलकाता 25 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां लोगों से सुझाव मांगने वाले घोषणापत्र लोक्खो सोनार बांग्ला की शुरूआत की।
श्री नड्डा ने इस मौके पर कहा कि बंगाल की संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है।लोक्खो सोनार बांग्ला को हमने अगर याद करना है, तो हमको बंगाल की संस्कृति जो हम सुनते रहे कि वो बेंगॉल थिंग्स टूडे इंडिया थिंग्स टूमॉरो। ये जो इसका गौरवमय इतिहास रहा है, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी, रविन्द्रनाथ ठाकुर जी, बंकिम चन्द्र चटर्जी, नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, इन सब लोगों का जो कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है, उस कॉन्ट्रीब्यूशन को समावेश करते हुए, सोनार बांग्ला कैसे बनाया जा सकता है, इस बात का प्रयास हम कर रहे हैं।
श्री नड्डा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के वास्ते पश्चिम बंगाल के दो करोड से अधिक लोगों से सुझाव मांगे जायेंगे।