Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / बिलासपुर से बहुप्रतीक्षित विमान सेवा हुई शुरू

बिलासपुर से बहुप्रतीक्षित विमान सेवा हुई शुरू

बिलासपुर 01 मार्च।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से आज बहुप्रतीक्षित विमान सेवा शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) से विमान सेवा के वर्चुअल शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का पुराना सपना आज पूरा हो रहा है।वर्चुअल शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने की।      कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी उपस्थित थे।

श्री बघेल ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के साथ विभिन्न संगठनों, सिविल सोसायटी द्वारा सतत प्रयास किया गया।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी इसे संज्ञान लिया।उन्होने बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों, पहली उड़ान से बिलासपुर आने वाले और बिलासपुर से जाने वाले यात्रियों सहित केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बधाई और शुभाकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस उड़ान के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होने केन्द्रीय विमानन मंत्री से छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के अनुरूप रायपुर एयरपोर्ट का विकास किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एयरलाईन कम्पनी रात्रि विश्राम के बाद सुबह की उड़ान प्रारंभ करती हैं तो छत्तीसगढ़ में एटीएफ पर वेट की दर शून्य करने के लिए राज्य सरकार सहमत है।वर्तमान में एटीएफ पर चार प्रतिशत वेट लागू है।मुख्यमंत्री ने देहरादून और रांची के लिए भी उड़ान प्रारंभ करने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया।

केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा का प्रारंभ होना केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय का अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों की चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी।उन्होंने कहा कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के विकास के लिए अब तक 130 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है।रायपुर में नये टर्मिनल भवन का निर्माण भी विचाराधीन है।