भिलाई 02 मार्च।एनटीपीसी-सेल पावर प्लांट(एनएसपीसीएल) के पावर प्लांट दो में हुए हादसे मे सोमवार की रात्रि से लापता युवा इंजीनियर जी.किशोर बाबू का शव आज भोर में बरामद कर लिया गया।
सोमवार की रात्रि 07:15 बजे एनएसपीसीएल का असिस्टेंट मैनेजर जी.किशोर बाबू 29 साल पावर प्लांट 02 मे हमेशा की तरह चिल्ड वाटर प्लांट के निरीक्षण के लिए पहुंचे वे कूलिंग टावर पर थे इसी दौरान स्लैब टूट गया असिस्टेंट मैनेजर का संतुलन बिगड गया और नीचे पानी जमा करने की गहरी टंकी (संप) मे फंस गये।
हादसे की खबर मिलते ही एनएसपीसीएल मे हडकंप मंच गया दुर्घटना के बाद से एनडीआरएफ एवं एसजीआरएफ की टीम भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर कर्मियो के साथ युवा इंजीनियर की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर खोजबीन शुरू की सुबह चार बजे शव बरामद हुआ।भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है इस संबंध मे एनएसपीसीएल का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India