Thursday , September 19 2024
Home / देश-विदेश / दिल्ली पुलिस ने पटाखों की अवैध बिक्री के 21 मामले किए दर्ज

दिल्ली पुलिस ने पटाखों की अवैध बिक्री के 21 मामले किए दर्ज

नई दिल्ली 18 अक्टूबर।दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की अवैध बिक्री के सिलसिले में 21 मामले दर्ज किये हैं।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में पटाखों की बि‍क्री पर 31 अक्टूबर तक अस्थाई रोक लगाई है। न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक करीब एक हजार दो सौ किलोग्राम पटाखे जब्त किये हैं।

इस बीच पटाखों की बिक्री पर नजर रखने में कथित रूप से विफल रहने पर दिल्ली पुलिस के दो कर्मी निलम्बित कर दिये गए हैं।