Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / बीमारी की गंभीरता के आधार पर मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध कराएं बिस्तर – भूपेश

बीमारी की गंभीरता के आधार पर मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध कराएं बिस्तर – भूपेश

रायपुर 07 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के हिसाब से मरीजों को अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया निर्धारित करने का निर्देश दिया हैं।

श्री बघेल ने आज यह निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को किसी सिफारिश या दबाव के आधार पर बिस्तर नही उपलब्ध कराएं जाए। इससे केवल जरूरतमंद मरीजों को ही बिस्तर उपलब्ध हो सकेंगे और अनावश्यक रूप से कोई बिस्तर नहीं ले सकेगा।ऑक्सीजन वाले बिस्तर और वेंटिलेटर तक इसकी वास्तविक जरूरत वाले मरीजों की पहुंच सुनिश्चित करें। ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सुविधा की आवश्यकता नहीं है उन्हें कोविड केयर सेंटर्स या सामान्य बिस्तरों पर भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराएं।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन काफी तेजी से हो रहा है। कोरोना जांच की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर और रोज हो रही मौतें चिंताजनक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से नही निकलें।