रायपुर 27 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के संस्कृति और पुरातत्व विभाग के संचालक आशुतोष मिश्रा का आज निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री मिश्रा स्वाइन फ्लू से पीडित थे और उनका का आज नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था।उन्होने अपोलो अस्पताल में ही अन्तिम सांस ली।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्री मिश्रा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।उन्होने अपने शोक संदेश में कहा कि सहज, सरल स्वभाव के श्री मिश्रा एक कर्मठ और सुयोग्य अधिकारी थे।डॉ.सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।