तिरूवंतपुरम 09 अप्रैल।केरल में कोविड संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। कल कोविड-19 के 4353 नये मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में अभी 33 हजार 621 रोगियों का उपचार चल रहा है।
कल कोविड संक्रमित पाए गए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की हालत स्थिर हैं।उनका कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उम्मन चांडी भी कोविड पॉजिटिव पाये गए हैं और उनका तिरुवनंतपुरम में इलाज चल रहा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय बंद कर दिया गया है क्योंकि वहां कई कर्मचारी कोविड संक्रमित पाये गए हैं। राज्य में कल कोविड से 18 मरीजों की मृत्यु हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक 4728 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। केरल में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में एहतियाती उपाय सख्ती से लागू किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India