Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रेमडेसिवीर की आपूर्ति सुनिश्चित करने दो अधिकारी मुंबई और हैदराबाद में तैनात

रेमडेसिवीर की आपूर्ति सुनिश्चित करने दो अधिकारी मुंबई और हैदराबाद में तैनात

रायपुर 11 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों को रेमडेसिवीर और कोरोना की अन्य आवश्यक दवाओं तथा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और हैदराबाद में तैनात किया हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में नियुक्त किया हैं।

दोनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहकर कार्य करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए थे।