Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भाजपा विधायक एक माह का वेतन जमा करेंगे सरकारी कोष में

भाजपा विधायक एक माह का वेतन जमा करेंगे सरकारी कोष में

रायपुर 16 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक राज्य में कोरोना का भयावह स्थिति के मद्देनजर जिला स्तरीय सरकारी कोष में एक माह का वेतन जमा करेंगे,इसके साथ ही कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों हेतु अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपए अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए देंगे।

भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के साथ राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ हुई वर्चुवल बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति और भूपेश सरकार के कोरोना से निपटने में विफलता को जनता को बताने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर 18 अप्रैल को प्रेस कान्फ्रेंस होंगी तथा कोविड गाईड का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता 24 अप्रैल को अपने घऱों के बाहर धरना देंगे।

बैठक में प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हालत चिंताजनक है और इस समय भाजपा को जनता के बीच अधिक से अधिक काम करने की जरूरत है।उन्होने कहा कि सभी पार्टी नेता अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे,और लोगो को सहयोग करते हुए दिखाई पड़े।