Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोरोना के नए आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को लेकर बस्तर में प्रशासन सतर्क

कोरोना के नए आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को लेकर बस्तर में प्रशासन सतर्क

जगदलपुर 05 मई। कोरोना वायरस के घातक आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में  प्रवेश से पहले ही रोकथाम के लिए बस्तर जिले की सभी सीमाओं में कोरोना की जांच कड़ी कर दी गई है।

राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले की सभी सीमाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देशों के बाद सभी यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों को रोककर उनमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों की कोरोना जांच की जा रही है।कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बस्तर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। खासकर नए आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को रोकने के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।

मालवाहक वाहनों के वाहन चालक और क्लीनर को भी कोरोना जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा यात्री बसों के सवारियों से कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की माँग की जा रही है, रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में स्वास्थ्य जाँच दल द्वारा कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जिले के भानपुरी जांच चौकी,दरभा जांच चौकी ,धनपुंजी जांच चौकी, कोडेनार और मारडूम जांच चौकी  सहित एयरपोर्ट, बस स्टैंड और जगदलपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जाँच किया जा रहा है।