दंतेवाड़ा, 06 मई।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी)परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को विशाखापट्नम, हैदराबाद एवं आन्ध्रप्रदेश के शहरों में आने जाने पर रोक लगा दी है।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और नए ए.पी. स्ट्रेन के संक्रमण के कारण आपके परियोजना क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को विशाखापट्नम, हैदराबाद एवं आन्ध्रप्रदेश के शहरों में जाने पर सख्ती से रोक लगाने और किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अतिआवश्यक नही होने पर अवकाश स्वीकृत नही किए जाने के निर्देश दिए है।
जिला प्रशासन ने एनएमडीसी अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि आन्ध्रप्रदेश से आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं ठेकेदारो को अपनी परियोजना में प्रवेश नही दिया जाय,अत्यन्तआवश्यक होने पर अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली की अनुमति पश्चात् कोविड टेस्ट कराकर अनिवार्यतः 10 दिवस का संस्थागत क्वारेंटाईन की शर्त पर ही जिले में प्रवेश दिया जा सकेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India