Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ में मिले 295 नए संक्रमित मरीज,चार की मौत

रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 295 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 295 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें सबसे अधिक 31 मरीज जांजगीर जिले के है।इसके अलावा सुकमा के 24,रायपुर के 21,कोन्डागांव के 17,बस्तर के 22,जशपुर के 17,बिलासपुर के 23,रायगढ़ के 12,बीजापुर के 29 तथा दुर्ग के 11 मरीज शामिल है।

इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई,इसके साथ ही राज्य मे कोरोना से मरने वाले मरीजो की समख्या बढ़कर 13482 हो गई।इस दौरान अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से 658 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया।इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4150 हो गई है।