Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में यात्री बसों की हड़ताल वापस,कल से चलेंगी फिर बसें

छत्तीसगढ़ में यात्री बसों की हड़ताल वापस,कल से चलेंगी फिर बसें

रायपुर, 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ में  लगभग 15 दिनों से राज्य में ठप्प पड़ी यात्री परिवहन बस सेवा कल 14 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से आज शाम रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों के मध्य हुई चर्चा के बाद यात्री बसों के हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया। राज्य की सड़कों पर 14 जुलाई से लगभग 12 हजार यात्री बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

परिवहन मंत्री श्री अकबर ने देर शाम पत्रकारों को बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। यातायात महासंघ ने जो मांगें प्रस्तुत की थी, उन पर विस्तार से चर्चा की गई और उन मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया। यातायात महासंघ ने राज्य में बस सेवा ठप्प होने से जन सामान्य को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बसों के परिवहन की सहर्ष सहमति दी है।

उन्होने बताया कि राज्य में सभी 12 हजार यात्री बसें अपनी परमिट एवं शेड्यूल के अनुसार निर्धारित रूटों पर 14 जुलाई से चलेंगी। बसों का संचालन कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली, एवं संयोजक नरेन्द्रपाल सिंह गरचा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।