Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की दी सहमति

रायपुर, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार ने बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की आज सहमति दे दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की सहमति दे दी।बस मालिकों ने वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी।इस अवसर पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, आयुक्त परिवहन टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर उपस्थित थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 16 जुलाई 2018 से ‘प्रक्रम यात्री वाहनों’ (नगर वाहनों को छोड़कर) के यात्री किराए की दर में वृद्धि की गई थी। उस समय वर्ष 2018 में डीजल का मूल्य प्रति लीटर 69.20 रूपए था। तत्पश्चात् 1 मई 2021 की स्थिति में डीजल का मूल्य 89.10 रूपये प्रति लीटर हो गया है।