Friday , October 17 2025

रक्षा मंत्रालय ने 118 मुख्य युद्धक टैंक का दिया आर्डर

नई दिल्ली 23 सितम्बर।रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए चेन्‍नई में अवाडी स्थित भारी वाहन कारखाने को 118 मुख्‍य युद्धक टैंक अर्जुन एमके-1ए की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है।

सात हजार 523 करोड रुपए की इस खरीद से रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को टैंक-अर्जुन एमके-1ए को चेन्‍नई में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुन्‍द नरवणे को सौंपा था।

यह आधुनिक टैंक अर्जुन टैंक का नया प्रारूप है। 72 नई विशेषताओं वाला और अधिक स्‍वदेशी सामग्री से बना यह टैंक सभी क्षेत्रों में दिन-रात लक्ष्‍य पर हमला कर सकता है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने किया है।