चेन्नई 11 नवम्बर।तमिलनाडु में कल रात से चेन्नई सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कारण आज शाम चेन्नई के नजदीक तटीय इलाकों को पार करने की संभावना है। यह दबाव दोपहर में चेन्नई के पूर्व दक्षिण पूर्व में 130 किलोमीटर दूर स्थित है। चेन्नई में कल से तेज वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में चेन्नई और 14 जिलों सहित केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में तेज से अत्यधिक तेज वर्षा होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में आज कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। नीलगिरि, कोयम्बटूर और कन्याकुमारी में कल तेज वर्षा होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।