रायपुर 10 सितम्बर।कांग्रेस के आज आहूत भारत बन्द का छत्तीसगढ़ में काफी असर रहा।बन्द शान्तिपूर्ण रहा।
राजधानी रायपुर में सभी दुकाने,व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे।सिनेमाघर,माल एवं पेट्रोल पम्प भी बन्द रहे। छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स के बन्द को समर्थन दिए जाने के कारण बन्द का व्यापक असर रहा।राजधानी में छोटी दुकाने तक बन्द रही।आटो एसोशिएशन ने भी बन्द को समर्थन दिया था,आटो नही चलने से लोगो को काफी परेशानी हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही चहलकदमी करते रहे।पार्टी के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल,पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा भी सड़क पर समर्थन मांगने उतरे।शराब की एक दुकान पर तोड़फोड़ से सिवा बन्द के दौरान शान्ति रही।
राज्यभर में बन्द का काफी असर रहा।जशपुर जिले में बन्द का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहा।दुर्ग,राजनांदगांव,अम्बिकापुर एवं जगदलपुर मे भी बन्द का काफी असर रहा।