Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राज्यपाल ने असिस्टेंट कमाण्डर की शहादत पर शोक व्यक्त किया

राज्यपाल ने असिस्टेंट कमाण्डर की शहादत पर शोक व्यक्त किया

रायपुर, 12 फरवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडर के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

सुश्री उइके ने शहीद असिस्टेंट कमांडर के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा जल्द ही होगा।उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं।

ज्ञातव्य हैं कि बीजापुर जिले के जंगलों में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेट श्री बी एस तिर्की शहीद हो गए।