Thursday , September 18 2025

किसानों को अब तक 488 करोड़ 60 लाख का ऋण वितरित

रायपुर, 23 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रबी फसलों की खेती के लिए किसानों को 600 करोड़ रूपए के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

किसानों को यह ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से बिना ब्याज के प्रदाय किया जा रहा है। रबी सीजन के लिए सहकारी समितियों द्वारा किसानों को अब तक 488 करोड़ 60 लाख रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है।

किसानों को रबी फसलों के लिए इस साल अब तक प्रदाय किया गया ऋण गत वर्ष इसी अवधि में प्रदाय किए गए ऋण राशि 421.84 करोड़ रूपए का 116 प्रतिशत है।