रायपुर 25 सितम्बर।बहुजन समाज पार्टी ने जनता कांग्रेस(जोगी)के साथ गठबंघन में मिली सभी 35 सीटो के नामों का ऐलान कर दिया।
जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी एवं बसपा नेताओं की मौजूदगी में 35 सीटो के नामों का ऐलान किया गया।बसपा भरतपुर सोनहत,सामरी,लुण्ड्रा, अम्बिकापुर,,जशपुर,कुनकुरी,सांरगढ़,खरसिया,पाली तानाखार, अकलतरा,जांजगीर चापा,सक्ती,जैजेपुर,पामगढ़, बिलाई गढ़ कसडोल,रायपुर पश्चिम एवं रायपुर दक्षिण सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बसपा बिन्द्रानवागढ़,कुरूद,भिलाई नगर,अहिवारा,नवागढ़,डोगरगढ़,डोगरगांव,अन्तागढ़, कांकेर,केशकाल ,कोंडागांव,दंतेवाड़ा, कोन्टा, मस्तूरी,पंडरिया सरायपाली एवं चन्द्रपुर सीटो पर भी चुनाव लड़ेगी।इसके अलावा शोष 55 सीटो पर जनता कांग्रेस (जे) चुनाव लड़ेगी।सीटो के बंटवारे में बसपा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटों में से सात सीटे तथा अनुसूचित जाति जनजाति की आरक्षित सीटो में से 12 सीटे मिली है।
गठबंधन में बसपा को जांजगीर जिले की सभी छह सीटे मिली है।बसपा जिले की सभी सीटो पर शुरू से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India