नई दिल्ली 14 मार्च।सरकार ने कहा है पिछले पांच वर्षों में रक्षा क्षेत्र के व्यय में लगातार वृद्धि कि पिछले पांच वर्षों में रक्षा क्षेत्र के व्यय में लगातार वृद्धि हुई है।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा क्षेत्र का अनुमानित बजट पांच लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निर्धारित किया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह तीन लाख 79 हजार करोड़ रुपये से अधिक था।
श्री भट्ट ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में सुरक्षा बलों ने आधुनिकीकरण के लिए साजो-सामान की स्वदेशी खरीद पर तीन लाख 86 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की।