Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर जताया शोक

भूपेश ने पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर जताया शोक

रायपुर, 19 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा के पास हुए सड़क हादसे में श्री दुबे की माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया, जबकि श्री दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

श्री दुबे को उपचार के लिए अंबिकापुर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सरगुजा को श्री दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।