ग्रेटर नोएडा 09 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार नेयुवाओं के लिए रोजगार के लाखो नए अवसर पैदा किए है।
श्री मोदी ने आज यहां ब्लू लाइन मैट्रो के नोएडा सिटी सेन्टर-नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी खंड का उद्घाटन करते हुए कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास और परियोजनाओं, रोजगार के नए अवसरों से है। मेरा देश, मेरा उत्तर प्रदेश वाकई बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। नोएडा, आज मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2014 से पहले यहां मोबाइल बनाने वाली केवल दो कम्पनियां थी लेकिन आज इनकी संख्या एक सौ 25 हो गयी है। श्री मोदी ने कहा कि जेवर में एक बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है, जिससे लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी। उन्होने पिछले साढ़े चार वर्ष के एनडीए सरकार के शासनकाल में चालू की गयीं विकास परियोजनाओं का ब्यौरा दिया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India