रायपुर 29 अप्रैल।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श किया।
डा.सिंह ने नई दिल्ली में श्री मोदी से मुलाकात के दौरान चार राज्यों में भाजपा की विधानसभा चुनावों में हुई शानदार जीत के लिए उन्हे बधाई दी।उन्होने इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि और आगे बढ़ाने के लिए श्री मोदी के प्रति आभार जताया।
दोनो नेताओं ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात पर चर्चा की और डा.सिंह ने उन्हे संगठन के छत्तीसगढ़ में चल रहे कार्यों से भी अवगत करवाया।दोनो नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि भाजपा के लगभग डेढ़ वर्ष बाद राज्य में होने वाले चुनावों के लिए संगठन में फेरबदल करने की चर्चा हैं।
डा.सिंह ने इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उनसे भी छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श किया।