- अफगानिस्तान में आया यह भूकंप 20 वर्षों में सबसे घातक भूकंप था।
- इस भूकंप के बाद अफगानिस्तान को मानवीय राहत की सख्त जरूरत है।
- यूनिसेफ ने बच्चों के अनुकूल स्थान स्थापित किए हैं, जहां बच्चे मनो-सामाजिक प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें 100 से अधिक देखभाल करने वाले लोग मौजूद हैं।
- संयुक्त राष्ट्र की सहायता तब मिली है जब दुनिया भर के कई संगठन भूकंप से बुरी तरह प्रभावित लोगों को बड़ी मात्रा में धन मुहैया करा रहे हैं।
- संयुक्त राष्ट्र ने देश के पूर्वी हिस्से में इस सप्ताह आए भूकंप से प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने के लिए रविवार को संयुक्त राष्ट्र केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (UNCERF) से 10 मिलियन अमेरिकी डालर आवंटित किए हैं।
दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते आए भूकंप के बाद 155 बच्चों की मौत….
दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते आए एक दुखद भूकंप के बाद 155 बच्चों की मौत हो गई। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) द्वारा 26 जून को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। UNOCHA के अनुसार, भूकंप के कुछ दिनों बाद, पक्तिका के व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त गयान जिले में कई बच्चों की मौत हो गई जबकि लगभग 65 बच्चे अनाथ या बेघर हो गए। UNOCHA के अनुसार, पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की सीमा से सटे पक्तिका और खोस्त प्रांतों के पहाड़ी क्षेत्रों में 6.0 तीव्रता के भूकंप और भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए। इस दौरान 250 बच्चे भी घायल हुए।
भूकंप में एक हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
खामा प्रेस ने तालिबान अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिणपूर्व अफगानिस्तान में आए भूकंप से स्थानीय लोग बेघर हो गए और 1150 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही, 1500 से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि 10 हजार से अधिक घर तबाह हो गए।