Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / सिंहदेव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मुक्त,चौबे को अतिरिक्त दायित्व

सिंहदेव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मुक्त,चौबे को अतिरिक्त दायित्व

रायपुर 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से मुक्त करने के अनुरोध को स्वीकारते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व सौंप दिया है।

राज्यपाल अनुसुईया उइके के मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन करने के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।इसके अनुसार श्री सिंहदेव के पास अब स्वास्थ्य,एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा,20 सूत्रीय कार्यान्वयन एवं वाणिज्यिककर विभाग का दायित्व रहेंगा।

अधिसूचना के अनुसार श्री चौबे के पास अब संसदीय कार्य,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी,पशुधन विकास,मछली पालन,जल संसाधन,पंचायत एवं ग्रामीण विकास का दायित्व रहेंगा।शेष मंत्रियों के विभाग यथावत रहेंगे।