Wednesday , October 16 2024
Home / Uncategorized / पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने नकल माफिया गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार..  

पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने नकल माफिया गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार..  

UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने नकल माफिया गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली का रहने वाला है और मौजूदा समय में हल्द्वानी में रहता है।

शशिकांत के उत्तराखंड में चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्र

आरोपित ने नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में 35 अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था, जिन्हें एसटीएफ ने चिन्हित कर लिया है।

अब तक 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की

इन परीक्षा केंद्रों में अब तक 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत पर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने पर हल्द्वानी में भी मुकदमा दर्ज है।

विधानसभा की भर्तियों की होगी जांच

उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों की जांच होगी। मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि इस संबंध में विधानसभा अध्‍यक्ष से जांच के लिए बात की गई है। गड़बड़ी होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।