Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना बुलाई गई

इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना बुलाई गई

इस्लामाबाद 26 नवम्बर।पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना बुला ली गई है।

कट्टरपंथी धार्मिक गुटों के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई और झड़पों में कम से कम छह लोग मारे गये और 200 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों में 111 सुरक्षाबलों के जवान हैं। प्रदर्शनकारियों ने ईश-निंदा कानून पर सरकार की नरमी के विरोध और कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे की मांग पर आठ नवम्बर से रावलपिंडी को इस्लामाबाद से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क अवरूद्ध कर रखी है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सड़कों से अवरोध हटाने के आदेश को लागू करने में नाकाम रहने पर कल गृह मंत्री अहसान इकबाल के विरूद्ध अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया। कराची और लाहौर सहित कई अन्य शहरों में भी हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं।