Saturday , January 11 2025
Home / Uncategorized / कल Realme एक चमकीली डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन करने वाला है लॉन्च, देखें कीमत

कल Realme एक चमकीली डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन करने वाला है लॉन्च, देखें कीमत

Realme कल ( यानी 6 सितंबर) को एक भारतीय बाजार में एक चमकीली डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। हम बात कर रहे हैं Realme C33 की जिसके बैक पैनल पर शाइनी और स्पार्कल टेक्स्चर वाला एकदम यूनिक डिजाइन मिलेगा। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसे लो-बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। लॉन्च इवेंट में Realme C33 के साथ कंपनी Realme Watch 3 Pro और Realme Buds Air 3 Pro भी लॉन्च करेगी। बता दें कि Realme C33 की कीमत का खुलासा फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से हुआ, जिसे सबसे पहले 91मोबाइल्स ने देखा। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को हटा लिया गया है लेकिन पब्लिकेशन इसका स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहा। Realme C33 की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग को हाल ही में 91mobiles द्वारा देखा गया था। लिस्टिंग को अब नीचे खींच लिया गया है, हालांकि तब तक पब्लिकेशन इसका स्क्रीनशॉट ले चुका था। अब भी देखें फोन की वेरिएंट वाइज कीमत…
भारत में इतनी होगी Realme C33 की कीमत लिस्टिंग के मुताबिक, Realme C33 के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये होगी। डिवाइस का 3GB+32GB वेरिएंट भी होगा जिसकी कीमत लगभग 10,999 रुपये होगी। फोन गोल्ड, ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लिस्टिंग के अनुसार, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर फोन 5% कैशबैक के साथ आएगा। Realme C33 के बेसिक स्पेसिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, Realme C33 में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा और यह Unisoc T612 चिपसेट से लैस होगा, जिसमें 3GB/32GB स्टोरेज और 4GB/64GB वेरिएंट ऑप्शन होगा। इंटरनल स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन सुरक्षा के लिए 5000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करेगा। Realme C33 सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा स्पोर्ट करेगा।