रायपुर 29 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने उच्च न्यायालय और प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों में आगामी नौ दिसम्बर को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालतों में निपटने योग्य प्रकरणों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव श्री ढांड ने आज यहां राज्य शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटने लायक विभिन्न विभागों के 256 प्रकरणों को प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
श्री ढांड ने ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले राज्य स्तरीय बैठक लेकर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने कहा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव वन आर.पी.मण्डल, प्रमुख सचिव विधि विधायी रविशंकर शर्मा, प्रमुख सचिव खाद्य ऋचा शर्मा, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विकासशील,पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, सचिव लोक निर्माण सुबोध सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India