नई दिल्ली 02 फरवरी। भारत की पी. वी. सिंधु इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि साइना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बी साई प्रणीत, समीर वर्मा और पी.कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी सेमी फाइनल में पहुंच गई है।
पुरुषों और महिलाओं के डबल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।