Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी

शिमला 17 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 27 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले लिए जा सकते हैं। मतगणना 8 दिसंबर को होगी और 10 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना हैं।आम आदमी पार्टी चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए प्रयासरत हैं।दोनो मुख्य पारिटयों ने भी तक उम्मीदवारों के चयन का कार्य औपचारिक रूप से शुरू नही किया हैं।