Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / कोविड वैक्सीन लगाने का आकड़ा पहुंचा दो करोड़ के पार

कोविड वैक्सीन लगाने का आकड़ा पहुंचा दो करोड़ के पार

रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीन लगाने का आकड़ा कल दो करोड़ के पार पहुंच गया।राज्य में कल शाम तक दो करोड़ छह लाख 821 टीके लगाए जा चुके थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आकड़े के अनुसार कल तक एक करोड़ 44 लाख 44 हजार 596 लोगो को वैक्सीन का पहला डोज तथा 61 लाख 56 हजार 22 लोगो को वैक्सीन के दोनो डोज लगाए जा चुके हैं। 45 वर्ष एवं इससे अधिक के 58लाख 85 हजार 891 लोगो को पहला डोज एवं 32 लाख नौ हजार 578 लोगो को दोनो डोज लगाए जा चुके है।

इसी प्रकार 18 वर्ष से 44 वर्ष के 79 लाख 30 हजार 228 लोगो को पहला डोज तथा 24 लाख 27 हजार लोगो को दोनो डोज लगाए जा चुके है।कल 20 हजार 428 सैम्पलों की जांच में 28 लोग पाजिटिव पाए गए।राज्य की औसतन पाजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हैं।