Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश कल 28 अक्टूबर को रहेंगे कांकेर जिले के प्रवास पर

भूपेश कल 28 अक्टूबर को रहेंगे कांकेर जिले के प्रवास पर

रायपुर, 27 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

श्री बघेल 28 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 58 करोड़ रूपए की लागत से 115 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और आम सभा को भी संबोधित करेंगे।

श्री बघेल दोपहर 2.10 बजे चारामा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे कांकेर जिले के ग्राम नथियानवागांव पहुंचेंगे और वहां शांति भोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 4.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।