Wednesday , September 17 2025

एनआईए ने दाउद इब्राहिम, छोटा शकील के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

मुबंई 06 नवम्बर।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) ने लोगों को डरा धमका कर पैसा वसूलने के मामले में कल दाउद इब्राहिम, छोटा शकील और इनके तीन अन्‍य गिरफ्तार साथियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया।

एनआईए द्वारा इस मामले में आरिफ, शब्‍बीर और सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए पुलिस थाने में इस वर्ष तीन फरवरी को यह मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने इन लोगों को अनेक गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्‍त या इनकी साजिश करने का दोषी पाया। जांच से यह बात सामने आई कि इस गिरोह ने लोगों को डरा-धमकाकर भारी राशि वसूली। इस राशि का इस्‍तेमाल भारत की सुरक्षा के लिए खतरा और आम लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए भी किया गया।

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने मुम्‍बई और देश के अन्‍य भागों में आतंकी गतिविधियों के लिए दाउद और छोटा शकील से हवाला के ज़रिए भारी धनराशि प्राप्‍त की।