Friday , January 10 2025
Home / Uncategorized / इंग्लैंड ने दूसरी बार ट्वेंटी-टवेंटी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता

इंग्लैंड ने दूसरी बार ट्वेंटी-टवेंटी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता

(फाइल फोटो)

मेलबर्न 13 नवम्बर।इंग्‍लैंड ने दूसरी बार ट्वेंटी-टवेंटी क्रिकेट विश्‍व कप का खिताब जीत लिया है।

आज फाइनल में इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से पराजित किया। सैम करन को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड पहला डबल विश्‍व चैंपियन बन गया है। इंग्लैंड के नाम इस समय एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप का खिताब भी है।रोमांचक मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर इंग्‍लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था।पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाए।जीत के लिए इंग्‍लैंड ने 138 रन का लक्ष्‍य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।

प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। वहीं बेन स्‍टॉक्‍स ने 49 गेंद पर 52 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। वहीं, बाबर आजम ने 32 रन बनाए। इंग्‍लैंड ने 2010 के बाद एक बार फिर से टी20 विश्व कप अपने नाम किया है।