Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देशभर में 35 करोड 28 लाख से अधिक लोगो को लगे कोविड टीके

देशभर में 35 करोड 28 लाख से अधिक लोगो को लगे कोविड टीके

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 05 जुलाई।राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत देशभर में 35  करोड 28 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14 लाख 81 हजार टीके लगाये गये। स्‍वस्‍थ होने की दर 97.11प्रतिशत हो गई है।पिछले 24 घंटे में 42 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए। अब तक 2 करोड़ 97 लाख मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।लगातार 53 वें दिन नये मरीजों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या अधिक रही। कल 39 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या घटकर 4 लाख 82 हजार 71 रह गयी है।

लगातार 28वें दिन साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.40 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड से 723 मरीजों की जान गई है। इन आंकडों को मिलाकर महामारी से मरने वालों की संख्‍या 4 लाख 2 हजार 728 हो गयी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 41 करोड़ 97 लाख कोविड नमूनों की जांच की गई है। कल 15 लाख 22 हजार नमूनों की जांच की गयी।