मुम्बई 21 जनवरी।महाराष्ट्र सरकार ने अधिक राजस्व कमाने के लिए कागज की बजाय ऑनलाइन लॉटरी का प्रस्ताव तैयार किया है।
महाराष्ट्र के योजना प्रधान सचिव विजय कुमार गौतम ने कहा है कि राज्य सरकार केरल के उस लॉटरी मॉडल का अध्ययन कर रही है जिसके जरिए केरल ने काफी राजस्व अर्जित किया है।
श्री गौतम ने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है,जो इस वर्ष अप्रैल में शुरू हो हो सकती है।