Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी

अगरतला 24 जनवरी।त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की आज अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राज्य में 31 जनवरी तक नामंकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।एक फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि तीन फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना तीन मार्च को होगी।

अपर मुख्य चुनाव अधिकारी तापश रे ने बताया कि कि अब तक राज्य में केन्द्रीय बलों की कुल 75 कंपनियां आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुल 300 कंपनियां आएंगी जिसमें महिला बलों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में तीन निगरानी दल और फ्लाइंग दस्ते तैनात किये जाएंगे।

सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वाम मोर्चे ने कल ही 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची के अनुसार मुख्यमंत्री और सभी वर्तमान मंत्री चुनाव लड़ेंगे जबकि भाजपा सूत्रों ने कहा है कि वे कल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।