Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / पीएससी में नियुक्तियों में गडबड़ी के तथ्य मिलने पर सरकार जांच के लिए तैयार – भूपेश 

पीएससी में नियुक्तियों में गडबड़ी के तथ्य मिलने पर सरकार जांच के लिए तैयार – भूपेश 

रायपुर 17 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( पीएससी) की परीक्षा में गड़बड़ी के बारे में भाजपा के पास कोई तथ्य है तो वह दे,सरकार जांच करवाने को तैयार है।

    श्री बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के शासनकाल में बहुत सारे नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों का देश एवं राज्यों में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयन हुआ हैं,वह उनका नाम नही लेना चाहते है।उन्होने कहा कि नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों का चयन होना कोई गुनाह नही है लेकिन भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में जिस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है,वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।  

इसे भी पढ़े..भाजपा की साम्प्रदायिकता की राजनीति को लोग अब लगे हैं समझने – भूपेश

    उन्होने कहा कि भाजपा के पास अगर नियुक्तियों में गडबड़ी होने सम्बन्धी कोई तथ्य है तो उसे सामने लाया जाना चाहिए,कहीं पर अगर कोई गडबड़ी दिखाई पड़ेगी तो जरूर इसकी जांच करवाई जायेंगी।उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं के बच्चों के जब लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव में टिकट दिया जाता है तब उसे उसकी योग्यता का आधार बताया जाता है,पर जब नेताओं और नौकरशाहों के बच्चे लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित हुए तो उसके द्वारा सवाल उठाकर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।