जकार्ता 27 जनवरी।ओलंपिक रजत पदक विजेता सायना नेहवाल यहं चल रही इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंच गयी हैं।
सायना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन को 21-19, 21-19 से हराया।कल फाइनल में सायना का सामना शीर्ष खिलाड़ी ताई जू इंग और ही बिंग जाओ के बीच आज होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी आज पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में खेलेगी।