जम्मू 11 फरवरी।जम्मू-कश्मीर में जम्मू के सुंजवान सैन्य अड्डे पर सुरक्षा बलों के एक सैन्य अभियान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये हैं।
सभी आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे। इस अभियान में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं एक और व्यक्ति की भी जान गई है।आतंकवादी हमले और बाद में आतंकियों तथा सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में छह महिलायें और बच्चे घायल हुए हैं। एक बच्चे की हालत गंभीर है।
सूत्रों ने बताया कि सेना के विशेष कमांडों के दस्तो के साथ सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों पर अंतिम प्रहार किया और सभी उग्रवादियों को मारने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ ली जगह और इसके आस-पास व्यापक तलाशी एवं सफाई अभियान चलाया गया है।
दो दिनों चले इस अभियान में स्थानीय लोगों का भी बड़ा सहयोग देखने में आया।जगह-जगह में आम लोगों अपने ड्यूटी को अंजाम दे रहे सुरक्षाबलों को खाना-पीने का पानी वगैरह उपलब्ध कराते हुए देखा गया।इस बीच,राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पांच सदस्यों के एक दल ने सेना के शिविर का दौरा किया है।