नई दिल्ली 12 फरवरी।दिल्ली की विशेष अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी तथा तीन अन्य को सात करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है।
अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ काफी साक्ष्य मौजूद हैं। उन्हें 22 मार्च को अदालत के सामने पेश होने को कहा गया।प्रवर्तन निदेशालय ने 83 वर्षीय श्री सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी और अन्य के साथ साठगांठ करके सात करोड़ रुपये की राशि को कृषि आय बताकर इसे जीवन बीमा निगम की पॉलिसी खरीद में खर्च करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया।
अदालत ने श्री सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा यूनिवर्सल एपल एसोसिएट के मालिक चुन्नीलाल चौहान और दो अन्य आरोपियों प्रेमराज और लवन कुमार रोच को भी समन जारी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India