Sunday , November 2 2025

सीआरपीएफ मुख्यालय के निकट छिपे दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर 13 फरवरी।जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के करन नगर इलाके में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्‍यालय के निकट छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है। लश्‍करे तैयबा के इन आतंकवादियों के सफाए की कार्रवाई आज सवेरे अंतिम चरण में थी।

सीआरपीएफ प्रवक्‍ता ने बताया कि मुख्‍यालय परिसर की एक निमार्णाधीन इमारत में आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।तलाशी अभियान का आज दूसरा दिन था। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने कल तड़के मुख्‍यालय में घुसने की आतंकवादियों को कोशिश नाकाम कर दी थी।

पुराने शहर के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। करन नगर और इसके आसपास के क्षेत्र पहले से ही कड़ी सुरक्षा में है।