Saturday , January 11 2025
Home / Uncategorized / मुख्य सचिव से मारपीट के आरोपी विधायकों को भेजा गया जेल

मुख्य सचिव से मारपीट के आरोपी विधायकों को भेजा गया जेल

नई दिल्ली 21 फरवरी।दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई करने के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान एवं प्रकाश जारवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान एवं प्रकाश जारवाल को आज अदालत में पेश कर उन्हे दो दिन की पुलिस हिरासत में देने की मांग की थी पर अदालत ने उनकी मांग को खारिज कर उन्हे एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन से भी इस मामले में तीन घंटे पूछताछ की थी।मुख्य सचिव ने सोमवार रात को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।उनकी शिकायत पर पुलिस ने दोनो विधायकों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की थी।